China में फिर से लाखों लोगों पर Corona Virus की मार, Covid की वजह से Xi Jinping ने लगवाया सख़्त Lockdown
ABP News Bureau
Updated at:
15 Oct 2022 02:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन में त्राहि मची हुई है. जिस चीन से कोरोना वायरस निकला था पहले तो उसने पूरी दुनिया को परेशान किया. और ऐसा लगा जैसे चीन पर इसका कोई असर नहीं होगा. लेकिन रह-रह कर ये वायरस और इसके वेरिएंट्स में अपना प्रकोप दिखा रहे हैं. इसकी वजह से चीन में बार-बार लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. अपने नागरिकों को स्ट्रिक्ट लॉकडाउन में डाल देना चीन में नया नहीं है. लेकिन नया ये है कि अब चीनी नागरिक इसके विरोध में फट पड़ रहे हैं. पूरी स्टोरी के लिए देखें #Uncut का ये #BinMangaGyan और Uncut को Facebook, Instagram और YouTube पर फॉलो ज़रूर कर लें.