Sri Lanka में शुरू होगा Civil War, PM Rajapaksa के Resignation के बाद लगा Curfew, क्या करेगा India?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. आर्थिक तौर पर लगभग दिवालिया हो चुके श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे इस्तीफा दे चुके हैं. लेकिन लोग इतने नाराज हैं कि उन्होंने अब तक 12 से ज्यादा मंत्रियों के घर जला दिए हैं. प्रधानमंत्री रहे महिंदा राजपक्षे और अभी के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के पुश्तैनी घर को आग के हवाले किया जा चुका है और भीड़ नेताओं को कार समेत पानी में फेंक रही है. श्रीलंका में पैदा हुई इस अराजक स्थिति का सीधा असर भारत पर भी पड़ना तय है, जिसके लिए भारत सरकार ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आखिर किस दिशा में जाएगा श्रीलंका का ये गृहयुद्ध, श्रीलंका की सरकार कैसे निपटेगी इस परिस्थिति से, आखिर क्या होगा श्रीलंका का भविष्य और भारत सरकार ने पड़ोसी देश के हालात को देखते हुए क्या-क्या तैयारियां की हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.