Coromandel Express News: Congress से Trinamool Congress तक किसी विपक्षी पार्टी ने कैसे रिएक्ट किया
बालासोर रेल हादसे के बाद एक तरफ जहां टीएमसी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव का कहना है कि 'ये कवच नहीं, भाजपाई कपट है'. लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों के ऐसा आक्रामक रुख़ के बीच सबसे कंट्रोल्ड और मैच्योर बयान आया है देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की तरफ से. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से कई सवाल हैं. लेकिन इन सवालों के लिए इंतज़ार किया जा सकता है. फिलहाल तो जरूरत राहत और बचाव की है. कांग्रेस ने और भी बहुत कुछ कहा है. कांग्रेस के अलावा पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से लेकर पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार तक ने मामले पर अपना रुख साफ किया है. इतनी बड़ी त्रासदी पर किसी राजनीति पार्टी ने किस तरह से रिएक्ट किए बताएंगे आपको इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.