Corona Update:2 महीने में कोरोना का प्रकोप हो सकता है हल्का, Omicron Variant से ही खत्म होगा कोरोना!
ABP Live
Updated at:
04 Jan 2022 09:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDenmark की Health Chief Tyra Grove Krause ने Omicron Variant के साथ महामारी के खत्म होने की भविष्यवाणी की है. Tyra Grove Krause का कहना है कि Omicron अपने साथ महामारी का अंत लेकर आया है और अगले दो महीनों में हम सभी अपने सामान्य जीवन में वापस लौट जाएंगे. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान डेनमार्क के स्टेट सीरम इंस्टीट्यूट की चीफ एपिडेमियोलॉजिस्ट टायरा ने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन ने एक स्टडी में पाया कि ओमिक्रॉन में हॉस्पिटलाइजेशन का जोखिम डेल्टा के मुकाबले आधा है. इन आंकड़ों से अधिकारियों को उम्मीद मिली है कि अगले दो महीनों में डेनमार्क में महामारी का अंत हो सकता है.