Corona Update: Omicron Variant के 2 नए symptom आए सामने, Corona के इस नए वैरिएंट से बचना है मुश्किल!
ABP Live
Updated at:
31 Dec 2021 05:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब Omicron के 2 नए symptom सामने आए है...जो कि इसे और भी ज्यादा खतरनाक बनाता है... Nausea और भूख न लगना यानी Loss of appetite... Nausea का मतलब होता है जी मिचलाना...अब तक तो सिर्फ सर्दी-खासी-बुखार यही कोरोना के लक्षण होते थे...लिकेन अब इस लिस्ट में 2 और लक्षण एड हो गए है....Corona Virus का खतरनाक Variant Omicron दुनिया के साथ भारत में भी तबाही मचा रहा है. देश में ओमिक्रॉन के केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 केस हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित हो गए हैं.