Foreign Media ने India में Covid-19 से हुई Deaths के आंकड़ों पर उठाए सवाल, जानिए क्या है हकीकत?
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jun 2021 08:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia में COVID से हुई deaths पर सवाल उठाती एक और रिपोर्ट सामने आई है. इस बार The Economist नाम की Foreign Media ने ये सवाल उठाए हैं. The Economist ने अपनी ताज़ा स्टोरी में कहा है कि India में COVID से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों से पांच से सात गुना ज़्यादा हो सकती है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि इन आंकड़ों पर सवाल उठाए गए हों. The Economist के अलावा Foreign Media की कई रिपोर्ट्स में India में COVID से हुई deaths पर सवाल खड़ा किया जा चुका है. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये वीडियो