Covid19 Cases: Omicron के Cases में दिल्ली टॉप पर, चुनावी रैलियां बैन कर सकता है Election Commission
ABP Live
Updated at:
27 Dec 2021 12:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOmicron cases see spike in India और ये आंकड़े अब डराने लगे हैं. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में Omicron Cases के मामलों में दिल्ली सबसे आगे है. Omicron Cases in Delhi कुल 142 मरीज़ हो गए हैं जबकि Omicron Cases in Maharashtra में ये आंकड़ा 141 है. Omicron Cases in india कुल 578 मामले हैं जिनमें से 151 मरीज़ रिकवर हो चुके हैं. इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए आज Election Commission of India भी एक अहम बैठक कर रहा है. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ओमिक्रोन के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी देंगे. सुबह 11 बजे हो रही इस बैठक में Election rally banned in india, इस सवाल पर भी फैसला आ सकता है.