Oxfam Report: Pandemic में हर 30 घंटे में बना एक नया Billionaire, हर 33 घंटों में 10 लाख हुए गरीब
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बहुत कॉन्ट्रास्टिंग रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक कोविड 19 से अमीरी-ग़रीबी की खाई को और चौड़ा करने का काम किया है. एक तरफ जहां हर 33 घंटे में 10 लाख से ज़्यादा लोग एक्सट्रीम पॉवर्टी यानी बहुत ज़्यादा ग़रीबी का शिकार हो रहे हैं...वहीं दूसरी तरफ इसी महामारी के दौर में हर 30 घंटे में एक अरबपति पैदा हुआ है. ये सारी जानकारी ऑक्सफैम इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में सामने आई है. ऑक्सफैम की इस रिपोर्ट का नाम 'प्रॉफिटिंग फ्रॉम पेन' है. रिपोर्ट को स्विट्जरलैंड के दावोस में रिलीज़ किया गया. ऑक्सफैम एक संस्था है जो समानता के लिए काम करती है. और इस संस्था ने ये रिपोर्ट तब जारी की है जब दावोस में World Economic Forum की Annual Meeting के लिए दुनिया के अमीर और ताकतवर लोग इकट्ठा हो रहे हैं. रिपोर्ट से जुड़े बेहद अहम और चिंताजनक आंकड़ों के बारे में जानने के लिए देखें Uncut के Tarun Krishna का ये Bin Manga Gyan.