दिल्ली: सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बढ़ेंगे 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', जानें इस Syllabus की हर डिटेल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति पाठ्यक्रम लांच किया. देशभक्ति पाठ्यक्रम की घोषण करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बच्चों को 'कट्टर देशभक्त' बनाने के लिए ये पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. दिल्ली सरकार के स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षा में ये पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. इसके क्रियान्वयन के लिए सभी स्कूलों में तीन देशभक्ति नोडल शिक्षक भी नियुक्त किये जायेंगे. पाठ्यक्रम को लांच करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ति पढ़ाना हमारा मकसद नहीं है. हमारा मकसद है हर व्यक्ति में देशभक्ति जगाना. हर बच्चे के दिल में जो देशभक्ति का दिया जल रहा है, उसे हम एक ज्वाला के रूप में बढ़ाना चाहते हैं. ये देशभक्ति कभी कभी जागती है. हमे माहौल ऐसा पैदा करना है कि 24 घन्टे एक बच्चा देशभक्ति की भावना में जीना शुरू करे. हर इंसान ये सोचे कि हम जो भी करें वो देश के लिए हो.