Delhi Police, दोस्त Nidhi या CCTV Camera, कौन छिपा रहा Kanjhawala Anjali Car-Scooty Accident का सच?
अविनाश राय
Updated at:
04 Jan 2023 09:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला में हुए हादसे की गुत्थी उलझती ही जा रही है. या तो दिल्ली पुलिस या फिर हादसे की शिकार अंजली की दोस्त निधी या फिर दिल्ली सरकार के कैमरे, कोई तो है जो झूठ बोल रहा है. और उसी झूठ की वजह से दिल्ली में 31 दिसंबर की रात हुई अंजली की मौत के राज से पर्दा नहीं उठ पा रहा है. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.