Draupadi Murmu: 25 जुलाई को ही क्यों होती है President Oath Taking Ceremony| Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jul 2022 06:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदश की नई President Draupadi Murmu की आज Oath Taking Ceremony हो गई. और आज से Ram Nath Kovind हो गए Formenr President Of India, लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक चीज़ जिसपर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं दिया है वो है 25 July की तारीख, क्योंकि Neelam Sanjiva Reddy से लेकर Giani Zail Singh, R. Venkataraman, Shankar Dayal Sharma, K. R. Narayanan, A. P. J. Abdul Kalam, Pratibha Patil, Pranab Mukherjee, Ram Nath Kovind और अब Draupadi Murmu तक ज्यादातर राष्ट्रपतियों ने इस पद की शपथ 25 जुलाई को ही ली है, अब सवाल ये उठता है कि आखिर 25 जुलाई को ही क्यों राष्ट्रपति अपने पद की शपथ लेते हैं? इस सवाल का जवाब जनाने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.