Modi राज में खाने के तेल Edible Oil 60% महंगा, क्या Petrol Pump से किचन तक पहुंच चुके हैं अच्छे दिन?
ABP Live Focus
Updated at:
07 Jun 2021 09:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia के अलग-अलग इलाकों में खाने के लिए अलग-अलग edible oil इस्तेमाल होते हैं। पिछले एक साल में इन सभी Edible Oil के Price तेजी से बढ़े हैं। सरकारी रिकॉर्ड में Delhi में एक साल पहले जो सरसों का तेल 130 रुपए किलो था वो इस वक्त 180 रुपए किलो मिल रहा है। वहीं 179 रुपए किलो वाला मूंगफली का तेल अबकी बार 200 पार कर गया है। ये तो होल सेल कीमतें हैं खुदरा बाजार में कीमतें इससे कहीं ज्यादा हैं। सवाल ये है कि आखिर, Edible Oil के Price क्यों बढ़ रहे हैं? पिछले एक साल में कीमतों में कितना इजाफा हुआ है? आखिर देश में Edible Oil का कितना Production होता है और कितना हम Forging से Import करते हैं? देखिए Aditya Singh की Report.