#Election2022 बन सकता है Covid 19 Super Spreader, UP में हो सकते हैं WB Election जैसे हालात| Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तो तय है कि अब पांच राज्यों में चुनाव होकर ही रहेंगे. लेकिन इनका सबसे बड़ा खतरा ये है कि चुनाव कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं. और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान इसका नजारा सब देख चुके हैं. साफ दिखा था कि फरवरी 2021 के आख़िरी हफ़्ते में जब चुनाव आयोग ने West Bengal में Voting की तारीखों का ऐलान किया, तब West Bengal में Corona के रोजाना 200 से कम पॉजिटिव मामले आ रहे थे. आख़िरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते रोज़ाना आनेवाला ये आंकड़ा क़रीब 900 प्रतिशत बढ़कर 17,500 के ऊपर पहुंच गया. दो मार्च 2021 को पश्चिम बंगाल में कोरोना पर इतना नियंत्रण हो चुका था कि एक भी व्यक्ति की इससे मौत दर्ज नहीं की गई. ठीक दो महीने बाद, मतगणना के दिन, दो मई 2021 को कोरोना से मरने वालों की तादाद 100 पार कर गई. अगर इस आंकड़े को देखा जाए तो बंगाल में चुनाव के कारण ही हुआ था कोरोना विस्फोट और अगर समय रहते सही सदम नहीं उठाए गए तो यही हाल यूपी में भी हो सकता है.