Explained : Archaeological Survey of India के होते हुए कहां गायब हो गए भारत के 50 Ancient Monuments?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में Ministry of Culture ने Parliamentary Standing Committee को एक Report सौंपी जिसमें ये बताया गया है कि Archaeological Survey of India यानी कि ASI के अंडर आने वाले 50 Ancient Monuments गायब हो गए हैं यानी कि वो मिल ही नहीं रहे. तो इस Video में हम आपको बताएंगे कि आखिर ASI की इस Report में क्या लिखा है? कौन कौन से Ancient Monuments गायब हो गए हैं? क्या इसके पीछे ASI का कोई गलती है? या फिर Modi Sarkar से लेकर इतिहास में बाकी सरकारों का भी इसमें दोष है? ASI की मजबूरियों और उनको मिलने वाले Budget पर भी बात होगी? और बताएंगे आपको कि Archaeological Survey of India इन सभी Monuments को Guard क्यों नहीं कर पा रहा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट