Explained: India Gate की 'Amar Jawan Jyoti' का National War Memorial की मशाल के साथ क्यों हुआ विलय?
ABP Live
Updated at:
21 Jan 2022 09:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडिया गेट की 'अमर जवान ज्योति' का अब हमेशा के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक की मशाल के साथ विलय कर दिया गया है. शुक्रवार को एक सैन्य समारोह में अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल ले जाया गया. इंडिया गेट पर पिछले 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति की जगह अब सिर्फ स्मारक रह गया है जहां एक उल्टी राइफल पर हेलमेट टंगा है.ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए इंडिया गेट का अमर ज्योति जवान का नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ क्यो हुआ विलय बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के डिफेंस एडिटर नीरज राजपूत