Assembly Election 2022: MCD से Gujarat तक नहीं निकले Urban Voter, शहरी वोटर क्यों नहीं देते वोट?
ABP News Bureau
Updated at:
06 Dec 2022 06:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi MCD Election 2017 में 53 पर्सेंट से थोड़े ज़्यादा वोटर बाहर निकले थे. Delhi MCD Election 2022 में मुश्किल से 50 पर्सेंट वोटर बाहर निकले. यानी पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में कम वोट पड़े. ये हाल है देश की राजधानी का. और Election Commission अपना माथा पीट रहा है. लेकिन ये हाल सिर्फ दिल्ली का नहीं. बल्कि Gujarat Assembly Election 2022 से लेकर Himachal Assembly Election 2022 तक में शहरी इलकों से यही ट्रेंड सामने आया. तो इस स्टोरी में बात करेंगे कि वो कौन से Voters हैं जो बाहर नहीं निकल रहे और इस पर भी बात होगी कि वो बाहर क्यों नहीं निकल रहे?