Galwan Clash: Chinese Incursion के दो साल पूरे, कितने बदले Dragon से India के रिश्ते
गलवान घाटी में 2020 में चीन ने जो वहशीपन किया था उसके दो साल पूरे हो गया. इस बीच ब्रह्मपुत्र नदी में बहुत पानी बह चुका है. आपको बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर 15 राउंड मिलिट्री टॉक्स हो चुके हैं. वहीं, 10 राउंड WMCC (Working Mechanism for Consultation and Coordination on India-China Border Affairs) talks भी हुए हैं. लेकिन ऐसी तमाम बातचीत के बाद भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. आपको याद होगा कि 15 से 16 जून के बीच गलवान घाटी में हिंसा हुई थी. इसमें 20 भारतीय जवानों को अपनी जानें गंवानी पड़ी थी. चीन ने ख़ुद को हुए नुकसान पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी. चीन का आधिकारिक आंकड़ा उनके चार जवानों की मौत का है. लेकिन कई और रिपोर्ट्स में कई कॉन्ट्राडिक्ट्री आंकड़े सामने आए हैं. इस बीच दो साल बीतने के बाद भी एक बात साफ नहीं है कि चीन ने गलवान में जो किया वो क्यों किया था. ये भी साफ नहीं है कि अभी तक चीन ने बॉर्डर पर तनाव क्यों बनाए रखा है. दो साल बाद बदले India-China relation के analysis के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.