पंजाब में हुए बेअदबी मामलों का क्या है चुनावी कनेक्शन, आखिर क्या है ये अपवित्रता कानून?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2017 के चुनावों की तरह ही 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब में एक बार फिर से बेअदबी की घटनाओं ने ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो पंजाब में बेअदबी की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें से दो घटनाएं हरमंदिर साहिब से जुड़ी हैं और एक घटना कपूरथला में गुरूद्वारे से संबंधित है. इनमें से दो घटनाओं में दो लोगों को भीड़ द्वारा जान से मार दिया गया और तीसरी घटना में पुलिस द्वारा शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. रही बात नवजोत सिंह सिद्धू की तो सिद्धू साहब ने तो बेअदबी करने वालों को सरेआम फांसी देने की बात कह दी. खैर पंजाब में चल रही घटनाएं काफी चिंताजनक हैं लेकिन ऐसे में आपका ये जानना भी ज़रूरी है कि बेअदबी आखिर होती क्या है और साथ ही बात करेंगे कि पंजाब में बेअदबी पर सज़ा का क्या प्रावधान है और क्या इन बेअदबी की घटनाओं का राजनीति से कुछ लेना देना है ? अनकट पर देखिए भूपेंद्र सोनी की ये रिपोर्ट.