Goldman Sachs Report : ChatGPT जैसे AI Platforms के चलते जाएंगी 30 करोड़ Jobs, भारत पर पड़ेगा ये असर
भूपिंदर सोनी
Updated at:
31 Mar 2023 07:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGoldman Sachs Report की हाल ही में Global Unemployment पर आई एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ChatGPT जैसे AI Platforms की वजब से दुनियाभर में Jobs पर संकट आ सकता है जिसमें लगभग 30 करोड़ लोगों की Jobs जा सकती है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ChatGPT आखिर कैसे इंसानों की जगह लेगा जिसके चलते लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है. इस VIdeo में हम आपको बताएंगे कि ChatGPT जैसे AI Platforms आखिर ऐसा क्या कर सकते हैं जो वो लोगों की जगह ले लेंगे. Generative Artificial Intelligence क्या है और ये क्या क्या कर सकता है? और सबसे अहम सवाल Indian Jobs पर इसका क्या असर पड़ेगा. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.