Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2014 से 2022 तक 22 करोड़ से अधिक लोगों ने मांगी Government Jobs, 1 पर्सेंट को भी नहीं मिली
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले आठ सालों में करोड़ों लोगों ने सरकारी नौकरी पाने की कोशिश की. लेकिन सफल सिर्फ उनमें एक पर्सेंट हुए. सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों का हाल हर बीतते साल के साथ बुरा होता चला गया है. ये सारी बातें उस डेटा में निकलकर सामने आई हैं जो सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में दिए हैं. इस स्टोरी में उसी डेटा पर डिटेल में बात करेंगे. संसद में दिए गए डेटा के मुताबिक पिछले आठ सालों में साढ़े बाइस करोड़ लोगों ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया. 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से लेकर 2022 तक इन करोड़ों लोगों में से महज़ एक पर्सेंट को ही सरकारी नौकरी मिल पाई. नंबरों में संख्या 7 लाख 22 हज़ार की बैठेगी और...अगर प्रेसाइज़ होकर बात करें तो जितने लोगों ने अप्लाई किया उनमें से महज़ .33 पर्सेंट को ही नौकरी मिली.