GST Rates Hike: आज से लगेगा महंगाई का एक और झटका, खाने पीने से लेकर क्रीमेशन तक ये सब हुआ महंगा
ABP Live
Updated at:
18 Jul 2022 06:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App18 July यानी आज से आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगेगा, क्योंकि Narendra Modi सरकार द्वारा GST Council की हाल ही में हुई बैठक में कई चीज़ों पर GST Rates Hike कर दिए गए हैं. इनमें से कुछ चीज़ें तो ऐसी हैं जिनपर पहले कोई Tax नहीं लगता था. यहां तक कि Cremation Services पर भी अब 18% GST देना होगा. क्या है इस महंगाई का पूरा गणित जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.