Bilkis Bano issues statement against the release of 11 convicts who Gang Raped her and murdered her family members
ABP News Bureau
Updated at:
18 Aug 2022 07:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने साथ हुए अन्याय के बाद 11 अपराधियों की आज़ादी पर बिलकिस का बयान आ गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से उनका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए. उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें बगैर डर के शांति के साथ रहना का उनका अधिकार वापस दिया जाना चाहिए. देखें ये स्टोरी और जानें कि बिलकिस ने इस मामले में और क्या कुछ कहा है?