Gujarat Election 2022: Dragon Fruit का नाम बदल कर कमलम रखने से क्या होगा चुनाव में फायदा? BJP Vs AAP
ABP Live
Updated at:
26 Nov 2022 07:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGujarat Assembly Election: गुजरात के चुनावी रण में एक लड़ाई ड्रैगन फ्रूट बनाम कमलम की भी चल रही है. राज्य के कच्छ इलाके में बड़े पैमाने पर किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं. साल 2012 तक यह फल भारत में चीन और वियतनाम से आयात होते थे. आज इन्हे निर्यात किया जाता है. इनकी बनावट की वजह से सरकार ने इनका नाम कमलम रख दिया, जो कांग्रेस को नागवार गुजर रहा है.