Gujarat High Court ने क्यों कहा- 14-15 में शादी और 17 साल में मां बनती थी लड़कियां, मनुस्मृति पढ़ें
Tarun Krishna
Updated at:
09 Jun 2023 06:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात हाई कोर्ट के पास एक याचिका पहुंची. इससे जुड़ी सुनवाई करते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि पहले के ज़माने में लड़कियों की सादी 14 से 15 साल की उम्र में हो जाया करती थी. कहा तो ये भी कि पहले के ज़माने में लड़कियां 17 साल की होने से पहले बच्चे को जन्म दे दे थीं. ये सब कहते हुए हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि इन बातों से जुड़ी जानकारी के लिए मनुस्मृति को पढ़ा जाना चाहिए. कहा तो और भी बहुत कुछ है. क्या हुआ कहा है वो बताते हैं आपको इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा.