Gujarat : Bilkis Bano Rape Case केस मामले में Supreme Court में दायर याचिका पर कोर्ट में क्या हुआ?
भूपिंदर सोनी
Updated at:
25 Aug 2022 06:26 PM (IST)
Bilkis Bano Rape Case के दोषियों को Gujarat Sarkar द्वारा माफी दिए जाने के खिलाफ Supreme Court of India में याचिका दायर की गई थी जिसे लेकर आज Chief Justice of India NV Ramana की बेंच में इस केस पर सुनवाई हुई. जहां याचिकाकर्ताओं की तरफ से वकील Kapil Sibbal ने कोर्ट में काफी कुछ बातें कहीं जिसपर CJI NV Ramana ने टिप्पणियां की. सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने bilqees bano के साथ दोषियों ने कैसी बरबर्ता की उस पर भी बात की. तो आखिर SC में सुनवाई के दौरान क्या क्या हुआ और क्या है Bilqis Bano Rape Case की पूरी Legal Battle? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे इस Video में. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की रिपोर्ट.