दिल्ली के गली बॉयज़: जब इंसल्ट का बदला लेने के लिए बने रैपर, इन गली बॉयज़ के रणवीर भी हो जाएंगे फैन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की राजधानी दिल्ली की गलियों में दमदार रैप बनता है. इस तरह का रैप करने वालों में बहुत साधारण परिवार से आने वाले लड़के शामिल हैं. दिल्ली में यमुना पार का इलाके को बुरी नज़रों से देखा जाता है. यहां के लोगों को तरह-तरह की फब्तियां सुननी पड़ती हैं. लेकिन ऐसे इलाके की गलियों से आने वाले बच्चे कुछ ऐसा गाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे इनके इलाके की छवि में सुधार हो. इसलिए इन्होंने अपने गाने की थीम में सीमापुर जैसे इलाके को लेकर इनका नज़रिया बताने की कोशिश की है. ऐसे ही गाने गाकर ये अपने जीवन में रैप के सफर को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इनका सपना है कि ये भी गलियों से निकले डिवाइन और EMIWAY BANTAI जैसे रैपर्स की तरह एक दिन बड़े रैपर्स बने. हालांकि, इनके ऐसे सपनों पर कोरोना महामारी ने लगाम लगा दी है. इनमें से कई लड़कों के पिता नहीं हैं. इसकी वजह से इन्हीं के कंधों पर घर की ज़िम्मेदारियां भी हैं. इन्हें नौकरी करक घर का काम चलाना पड़ता है और इसी पैसे में से रैप भी बनाना पड़ता है. इन सबकी वजह से ये थोड़ा निराश तो हुए हैं लेकिन इनकी हिम्मत नहीं टूटी. Uncut से इन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के सफर में ये जितनी बार गिरेंगे उतनी बार उठने को तैयार हैं.