Har Ghar Tiranga: आखिर क्यों 52 साल तक RSS ने अपने Nagpur Headquarter पर नहीं फहराया National Flag?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPM Narendra Modi के Har Ghar Tiranga अभियान की घोषणा के बाद से National Flag को लेकर Politics शुरू हो गई है. आज Congress Leader Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi ने एक Tweet किया जिसमें उन्होंने Pandit Jawaharlal Nehru की फोटो पोस्ट की जिसमें वो तिरंगा झंडा लेकर खड़े हुए हैं. जिसके बाद पहले BJP नेता Manoj Tiwari ने कांग्रेस पर तंज कसा तो Pawan Khera ने RSS और Mohan Bhagwat के ट्विटर हैंडल की फोटो ट्वीट कर तंज कसा और Jairam Ramesh ने तो Rashtriya Swayamsevak Sangh पर तंज कसा कि RSS ने 52 साल तक अपने हेडक्वार्टर पर झंडा नहीं फहराया तो अब क्या फहराएंगे. ऐसे में हमने सोचा क्यों न आपको बताया जाए कि आखिर क्यों RSS ने 26 जनवरी 1950 के बाद 52 सालों तक National Flag नहीं लहराया (Har Ghar Tiranga: Why RSS did not hoist the National Flag at its Nagpur Headquarter for 52 years?). इस सवाल के एक नहीं दो जवाब है जिन्हें जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.