क्या आ गए BJP की अच्छे दिन? #BJP की फंडिंग 10 हजार करोड़, Congress से तीन गुना, कहां से आई इतनी रकम?
ABP Live
Updated at:
28 Aug 2021 07:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइलेक्टोरल बॉन्ड (#ElectoralBond) की खरीदी का 17वां फेज #1July 2021 से शुरू हुआ और 10July 2021 तक चला। एक #RTI के जवाब में #SBI ने जानकारी दी कि इस दौरान 465 #ElectoralBond खरीदे गए जिनकी कुल रकम डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की है। और ये सारे बॉन्ड राजनीतिक पार्टियों द्वारा भुनाए भी जा चुके हैं. सबसे ज्यादा #ElectoralBond #BJP ने भुनाया है. ओवरऑल तीन सालों की बात करें तो तीन सालों में #BJP ने अकेले 68% #ElectoralBond की रकम भुनाया है. अगर पिछले पांचा सालों की बात करें तो #BJP को जितना चंदा मिला है, वो कांग्रेस (#Congress) की तुलना में 3 गुना ज्यादा है. लेकिन क्यों जानने के लिए देखिए आदित्य सिंह की ये रिपोर्ट