Heavy Rain: Delhi में बारिश के 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ने पर बग्गा ने क्यों कहा “केजरीवाल मौज कर दी”?
ABP Live
Updated at:
12 Sep 2021 07:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउमस भरी गर्मी के बाद दिल्ली #Delhi और आसपास #NCR इलाकों में मूसलाधार बारिश #HeavyRain हुई. भारी बारिश ने दिल्ली #Delhi का पिछले 46 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभी तक 1100 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इससे पहले 1975 में 1150 मिलीमीटर बारिश हुई थी, लेकिन अभी मानसून 30 सितंबर तक है. जैसे आसार बन रहे हैं, उसके मुताबिक 1975 का रिकॉर्ड भी जल्द ही टूट सकता है.