Himachal Election 2022: BJP से लड़ाई जीतने के बाद अब CM की कुर्सी के संग्राम में फंसेगी Congress?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHimachal Election 2022: Gujarat Election में करारी हार के बाद आखिरकार Himachal चुनाव में Congress को जीत की खुशी मिल ही गई. हिमाचल ने Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi को राहत दी और BJP के Jairam Thakur को हार का मुंह देखना पड़ा. PM Narendra Modi का करिश्मा भी हिमाचल में BJP की सरकार नहीं बचा पाया. लेकिन अब Himachal Congress की सबसे बड़ी चुनौती है कि Himachal का अगला Chief Minister कौन होगा? इसमें लिस्ट में कई चेहरे हैं जिनमें से किसी एक नाम पर मुहर लगाना Himachal में Congress के लिए मुश्किल होगा. जैसे कि Pratibha Singh, Sukhvinder Singh Sukhu, Mukesh Agnihotri, Thakur Kaul Singh, Asha Kumari जैसे नेता Congress Leaders हिमाचल के सीएम की रेस में हैं. Kaun Banega Mukhyamantri Uncut पर बता रहे हैं Bhupinder Soni.