Himachal Election 2022 Results: BJP के अपनों ने डुबो दी पार्टी की कश्ती | Narendra Modi | BJP Rebels
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल चुनाव के दौरान एक दिलचस्प वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो को लेकर दावा था कि सीधे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के बाग़ी नेता Kripal Singh Parmar को मैदान से हटने को कह रहे हैं. कृपाल नहीं मानें और बिना बीजेपी के टिकट के चुनाव लड़े. उन्हें 3000 से भी कम वोट मिले और वो हार गए. लेकिन इस सीट से बीजेपी कैंडिडेट Rakesh Pathania भी हार गए और जीत हुई कांग्रेस कैंडिडेट Bhawani Singh की. इस सीट पर कृपाल परमार ने बीजेपी को बहुत बड़ा डेंट नहीं दिया. लेकिन ऐसी कई सीटें हैं...जिनपर बीजेपी के बाग़ी कैंडिडेट्स ने पार्टी की हार में अहम भूमिका निभाई. ऐसे सीटों पर बीजेपी के बाग़ियों ने जो खेल बिगड़ा, भाजपा अगर उससे ख़ुद को बचा लेती तो आज शायद हिमाचल में उसकी सरकार होती. आंकड़ों में देखें की भाजपा के साथ कैसे हुआ खेल.