Indian States में Minority में आएंगे Hindu, हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देगा Supreme Court?
ABP Live
Updated at:
28 Mar 2022 08:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCentral Government ने Supreme Court को बताया है कि State अपने यहां किसी समुदाय या भाषा को Minority का दर्जा दे सकते हैं. यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है. केंद्र ने National Commission for Minorities के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर यह जवाब दाखिल किया है. इस याचिका में हर राज्य में आबादी के हिसाब से अल्पसंख्यकों के निर्धारण की मांग की गई है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.