Hiroshima Day : Atomic Bomb Little Boy, जिसके धमाके से मारे गए एक लाख लोग, खत्म हो गया World War 2
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलिटिल बॉय (#LittleBoy). अंग्रेजी का शब्द. हिंदी में अनुवाद करें तो होगा छोटा बच्चा. लेकिन आज से ठीक 76 साल पहले इस लिटिल बॉय ने इतना बड़ा धमाका किया था कि पूरा का पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया था. करीब एक लाख लोगों की मौत हो गई थी. 50 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इस बर्बादी के साथ ही बर्बाद हो गया था कुछ तानाशाहों का सपना, जिन्होंने अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दुनिया को दूसरे विश्वयुद्ध (#WorldWar) में झोंक दिया था. बात जापान के शहर हिरोशिमा (#Hiroshima) पर गिराए गए परमाणु बम (#AtomBomb) की, जिसका नाम लिटिल बॉय था और जिसकी याद में हर साल दुनिया में 6 अगस्त को हिरोशिमा डे (#HiroshimaDay) मनाया जाता है. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय (#AvinashRai).