New Parliament Inauguration : Old Parliament से New Parliament तक के रोचक किस्से | Narendra Modi
28 May 2023 को New Parliament Building India को समर्पित कर दी जाएगी और New Parliament Inaugurate करेंगे PM Narendra Modi. लेकिन क्या आपको पता है कि नए संसद भवन के लिए 28 May की तारीख ही क्यों चुनी गई. ये जो New Parliament Building है इसके जो Architect Bimal Patel हैं उनका PM Narendra Modi से क्या नाता है? ये तो आपको बिल्कुल पता नहीं होगा कि New Parliament Building Map, PM MOdi के पैदा होने से पहले ही बनाया जा चुका था? जिसे Edwin Lutyens ने खारिज कर दिया था. क्या आपको पता है 1911 में जब Lutyens Zone delhi का Map तैयार हुआ तब Old Parliament Building को बनाने की कल्पना भी नहीं की गई थी यानी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि पुराना संसद भवन भी Lutyens Delhi का हिस्सा बन गया. अब Lutyens Zone delhi को लेकर सबको यही पता है कि इसे बनाने में Edwin Lutyens और Herbert Baker का ही दिमाग लगा था लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि नई दिल्ली की कल्पना में एक और Architect भी शामिल था. एक और मज़ेदार जानकारी ये है कि Old Parliament Building Design एक Shiva Temple से इंस्पायर्ड है. ऐसे ही कई सवाल हैं जिनके जवाब आपको शायद ही पता होंगे तो इस Video में Uncut पर Bhupinder Soni दे रहे हैं इन सभी सवालों के जवाब.