बजट के पैसे से नीतीश को फायदा ज्यादा या नुकसान?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजट में बिहार को भरपूर पैसा दिया है. देश के पूरे बजट से करीब-करीब 61 हजार करोड़ रुपये अकेले बिहार को दिए गए हैं. ताकि वहां पर सड़कें बन सकें, एक्सप्रेस वे बन सके, नए पुल बन सकें, एयरपोर्ट बन सकें, पावर प्रोजेक्ट लगाए जा सकें, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह गया और बोधगया में कॉरिडोर बन सके. इसके अलावा भी बिहार को लेकर केंद्र सरकार ने खूब मेहरबानी दिखाई है. और इस मेहरबानी पर नीतीश कुमार भी खुश हैं. लेकिन क्या नीतीश कुमार लंबे वक्त पर इस पैसे पर अपनी खुशी जाहिर कर पाएंगे. क्या केंद्र ने जो पैसे बिहार को दिए हैं, वो सिर्फ बिहार की मदद के लिए ही हैं, या फिर इसमें भी एक राजनीति है, जो नीतीश की मदद करने के साथ ही नीतीश कुमार की मुसीबत भी बन सकती है. आखिर बिहार को मिली इतनी बड़ी रकम का राज क्या है, बता रहे हैं अविनाश राय.