कैसे गरीब देशों को ऋण के जाल में फंसाता है चीन? क्या है चीन का Debt Trap
China के President Xi Jinping के 2013 में चीन की सत्ता पर काबिज़ होने के बाद china's foreign policy ने एक बड़ा शिफ्ट लिया. चीन ने OBOR यानी One Belt One Road Initiative जिसे BRI यानी Belt and Road Initiative भी कहा जाता है और CPEC यानी China Pakistan Economic Corridor के ज़रिए अपनी विस्तारवादी सोच पर काम करना शुरू कर दिया. इसके लिए चीन ने रास्ता अपनाया Debt Trap और Hidden Debt का जिसका शिकार दुनियाभर की कई Poor Countries बन चुकी हैं. इनमें शामिल हैं Pakistan और Sri Lanka जैसे बड़े बड़े देश. इन देशों को चीन ने पहले Infrastructure Development के नाम पर Loan दिया और जब ये देश लोन की रकम चुका नहीं पाए तो चीन ने इन देशों पर कब्ज़ा कर लिया. ताज़ा उदाहरण Sri Lanka का है जिसका hambantota port पहले ही चीन के कब्ज़े में है अब चीन का Loan चुकाने में श्रीलंका पूरी तरह कंगाल होता जा रहा है. तो आज हम इस वीडियो में बताएंगे आपको What is China's Debt Trap? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.