Akhilesh Yadav के इतने खास कैसे हो गए Kapil Sibal कि Congress से निकल Rajya Sabha जा रहे | Azam Khan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल सिब्बल. पुराने कांग्रेसी नेता, जो नए-नए समाजवादी बने हैं. समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए पर्चा भरवाया तब पता चला कि कपिल सिब्बल ने तो 16 मई को ही कांग्रेस छोड़ दी थी. यानी कि कांग्रेस के उदयपुर में आयोजित तीन दिवयीस चिंतन शिविर की समाप्ति के साथ ही कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से अपने रिश्ते भी समाप्त कर लिए थे. अब वो समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद बनेंगे. कभी कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ दिलाने में जुटे कपिल सिब्बल अब समाजवाद की जड़ें मजबूत करने की कसमें खाएंगे. लेकिन महज दो लोकसभा चुनाव जीतने वाले कपिल सिब्बल की राजनीति में ऐसा क्या है कि उन्हें समाजवादी पार्टी ने हाथों हाथ ले लिया, आखिर क्या है कपिल सिब्बल में कि झारखंड की सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा भी उन्हें अपने यहां से राज्यसभा भेजना चाहती थी और आखिर कौन सी ऐसी खासियत है सिब्बल की कि उन्हें जब पहली बार राज्यसभा भेजा गया था, तब वो बिहार से लालू यादव की पार्टी से सांसद बने थे, सब जानिए इस वीडियो में.