चारा घोटाले में फंसे लालू ने कैसे बनाई थी पार्टी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक नेता जो कभी देश की सत्ताधारी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष हुआ करता था. जिसकी बदौलत देश को तीसरे मोर्चे का प्रधानमंत्री मिला था. जो खुद पिछले सात साल से एक बड़े राज्य का मुख्यमंत्री था. लेकिन जब उसपर घोटाले का दाग लगा तो गिरफ्तारी तय हो गई तो फिर उसके सहयोगियों ने ही उसकी मुखालफत कर दी. अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए वो नेता प्रधानमंत्री से भी भिड़ गया. फिर से अपने नेता को देश की सर्वोच्च कुर्सी पर बिठाया. लेकिन जब कुछ भी काम नहीं आया तो उसने पार्टी तोड़ दी, नई पार्टी बनाई और फिर अपनी पत्नी के साथ अगले 8 सालों तक बिहार की सत्ता पर राज किया. ये कहानी है लालू यादव की बनाई पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की, जिसने 5 जुलाई 2021 को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं. देखिए राष्ट्रीय जनता दल की बनने की कहानी, अविनाश राय की जुबानी.