कारगिल विजय दिवस विशेष : भारत का वो पायलट, जिसके मुंह में पाक ने एके-47 डाल दी!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App84 दिनों की लड़ाई के बाद भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल के टाइगर हिल पर तिरंगा लहराकर भारत की जीत का ऐलान किया था. इस जंग की कीमत पाकिस्तान ने भी चुकाई औऱ भारत ने भी. और उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान ने फिर कभी भारत के साथ सीधी लड़ाई करने की हिमाकत नहीं दिखाई. लेकिन इस लड़ाई के दौरान एक ऐसा भी किरदार था, जो भारतीय सेना का पायलट था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे बंदी बना लिया था. उसके मुंह में एके47 तक डाल दी थी. ट्रिगर दबने ही वाला था कि एक दूसरे पाकिस्तानी सिपाही ने उसे रोक दिया. और फिर जब भारतीय सेना के दबाव में वो पायलट लौटा तो देश ही नहीं पूरी दुनिया ने उसका इस्तकबाल एक हीरो की तरह किया. ये कहानी है भारतीय फाइटर पायलट नचिकेता की, जिनका प्लेन कारगिल की जंग के दौरान क्रैश होकर पाकिस्तान में गिर गया था.देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.