आखिर कैसे खत्म होगी भर्ती परीक्षा में धांधली, क्या सीबीआई कर पाएगी नीट परीक्षा की जांच?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Jun 2024 05:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 7 साल में कम से कम कम 70 परीक्षाओं में धांधली हुई है. 7 लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए हैं. और अब नीट से लेकर यूजीसी नेट तक पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि परीक्षाओं की शुचिता के लिए सरकार के पास नीति नहीं है या फिर नीयत नहीं है. अगर नीयत होती तो नीति बनती. लेकिन न नीयत ठीक हुई और न नीति. इन्हीं सब सवालों के साथ युवाओं के हक-हुकूक की बात करने वाले, पढ़ाई, कमाई, दवाई की बात करने वाले संगठन युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने केंद्र सरकार को कुछ सुझाव बताए हैं, जिनके जरिए भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाया जा सकता है. देखिए युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम के साथ अविनाश राय की ये खास बातचीत, जिसमें समस्याएं भी हैं और समाधान भी.