INS Vikrant ने कैसे उड़ाई China-Pakistan की नींद, India के लिए क्यों जरूरी है INS Vikrant?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रांत जल्द बनकर तैयार होने वाला है. पांच दिन के सफल सी-ट्रायल के बाद विक्रांत हाल ही में कोच्चि हार्बर वापस लौट आया है, इस वीडियो के जरिए जानिए आखिर क्यों जरूरत है भारत को विक्रांत की और किस तरह विक्रांत, देश की समुद्री ताकत में कई गुना इजाफा करने जा रहा है, ये जानने के लिए पहुंचा विक्रांत पर, स्वतंत्रता दिवस पर हमारी इस खास पेशकश में हम देश-दुनिया को बताने जा रहे हैं कि समंदर में भारत की तरफ आंख उठाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि विक्रांत अपने दुश्मनों को परास्त करके ही दम लेता है. अगले साल यानि 2022 में जब देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाएगा, तब विक्रांत भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हो जाएगा, देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.