आतंकी संगठनों के नाम बदल जम्मू-कश्मीर में हमले करवा रहा पाकिस्तान

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकी हमला हुआ है. फिर से पांच जवानों की शहादत हुई है. डोडा में हुए इस आतंकी हमले के साथ ही पिछले करीब एक महीने में ये सातवां आतंकी हमला हुआ है, जिसमें अब तक 12 जवान शहीद हो चुके हैं. और इन सभी आतंकी हमलों की जिम्मेदारी या तो कश्मीर टाइगर्स ने ली है या फिर द रेजिस्टेंस फ्रंट ने. यानी कि अब तक जो जम्मू-कश्मीर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के निशाने पर रहता था, अब उनकी जगह कश्मीर टाइगर्स और द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ले ली है. लेकिन क्या सच बस इतना सा ही है कि पुराने आतंकी संगठन खत्म हो गए हैं और दूसरे आतंकी संगठन बन गए हैं या फिर इस कहानी में है कई और कहानी, जिसका सिरा अब भी सीधे तौर पर पाकिस्तान से ही जुड़ा है, बता रहे हैं अविनाश राय.