General Election 2024: Rahul Gandhi के Disqualification से कितनी मज़बूत हुई Opposition Unity?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अभी पॉलिटिक्स में सबसे तपा हुआ मामला राहुल गांधी के डिसक्वालीफिकेशन का है. लोकसभा की सांसदी जाना राहुल गांधी के लिए कम से कम राजनीति के लिहाज़ से फ़ायदे का सौदा लग रहा है. हुआ ये है कि राहुल से जुड़े घटनाक्रम के बाद कम से कम बयानों में विपक्षी एकजुट नज़र आ रहा है. मतलब उन पार्टियों के टॉप लीडर्स ने भी राहुल गांधी के सपोर्ट में बयान दिया है, जो अभी तक कांग्रेस से दूरी बना रहे थे. आलम ये है कि न्यौता मिलने के बाद भी भारत जोड़ो यात्रा से सेफ डिसटेंस मेंटेन करने वाले अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस से खार खाए बैंठी ममता बनर्जी तक राहुल के समर्थन में उतर आईं. इन नेताओं का राहुल के मामले पर क्या स्टैंड है, राहुल की सांसदी जाने का विपक्षी एकता पर क्या असर पड़ा है और जो भी असर पर है क्या वो 2024 के आम चुनाव तक सस्टेन करेगा. इस स्टोरी में इन्हीं एंग्ल्स को एक्सप्लोर करेंगे. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.