Pizza Delivery पर रोक नहीं तो Free Ration पर क्यों,Door Step Delivery पर भिड़ी Modi-Kejriwal
ABP Live Focus
Updated at:
06 Jun 2021 05:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बार फिर Kejriwal Government और Modi Government के बीच Dispute शुरू हो गया है। इस बार मुद्दा है राशन की Doorstep Delivery। Corona को देखते हुए Kejriwal Government ने हाल ही में राहत के तौर पर लाखों परिवारों को राशन की Doorstep Delivery करने का निर्णय लिया था, जिसपर Modi Government ने ये कहते हुए रोक लगा दी कि Delhi Government ने Central Government से अनुमति नहीं ली थी। क्या है Doorstep Delivery, केंद्र की Modi Government के इसपर रोक लगाने के पीछे क्या तर्क हैं, आज की रिपोर्ट में बात Central Government VS Delhi Government की।