Imran Khan Arrested : क्या है Al Qadir Trust Case जिसके तहत Pakistan में इमरान खान हुए गिरफ्तार ?
भूपिंदर सोनी
Updated at:
09 May 2023 07:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFormer Prime Minister of Pakistan Imran Khan को Islamabad High Court के बाहर से Pakistani Rangers द्वारा Arrest कर लिया गया. जिसके बाद से ही पूरे Pakistan और Islamabad में काफी दहशत का माहौल बन गया है. एक तरफ Imran Khan की पार्टी PTI Pakistan Tehreek-e-Insaf ने Pakistan Army और Shehbaz Sharif Government के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. PTI Supporters और Imran Khan Supporters भी सड़कों पर उतर आए हैं. Why Imran Khan got Arrested? ये वो सवाल है जिसका जवाब जानना ज़रूरी है. Uncut पर Bhupinder Soni बता रहे हैं Imran Khan Arrest का पूरा एपिसोड साथ ही उनकी गिरफ्तारी के पीछे की पूरी वजह.