US President Joe Biden से पंगे लेकर Imran Khan को होगा बड़ा नुकसान, कई अरब Invest करता है US!
ABP Live
Updated at:
02 Apr 2022 09:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPakistan Prime Minister Imran Khan की कुर्सी जैसे ही खतरे में आई वैसे ही India और बाकी देशों के लिए उनके मुंह से श्रृंगार रस टपकने लगा.कभी भारत के विदेश नीति की तारीफ कर रहें है.तो कभी रूस से नजदीक होने के कारण खुद को America के गुस्से का शिकार बता रहे हैं. लेकिन अब लगता है की इमरान को पता चल गया है की चापलूसी काम नहीं आएगी.तभी तो वो कह रहे हैं की कुछ विदेशी ताकतें नहीं चाहतीं कि इमरान पाकिस्तान के पीएम बने रहें. US से पंगे लेकर पाकिस्तान को करोड़ो का हो सकता है नुकसान, जानने के लिए देखिए Aashi Singh की ये स्पेशल रिपोर्ट.