Afghanistan में China को Taliban नहीं Lithium Reserve से है मतलब, Mineral Mines से भरा है देश| Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAfghanistan पर Taliban का कब्ज़ा होने के बाद हर तरफ Taliban द्वारा की जा रही हिंसा और दमन की बात हो रही है लेकिन Afghanistan से जुड़ी एक खबर ऐसी भी है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि अफगानिस्तान में Lithium के साथ Minerals का इतना बड़ा भंडार मौजूद है जिससे पुरे World का climate crisis दूर हो सकता है. यही नहीं अगर Afghanistan के इस भंडार का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो Electric Cars के Price भी कम हो सकते हैं. लेकिन अफगानिस्तान के इस भंडार पर China की नज़र पड़ चुकी है और यही कारण है कि Xi Jinping इस वक्त Afghanistan में इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं क्योंकि China के लिए अगर कोई चीज़ मायने रखती है तो वो है China's Economy. Geologistsके मुताबिक अफगानिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा lithium Reserve है जिसे फिलहाल Explore नहीं किया गया है. तो चलिए बात करते हैं अफगानिस्तान में मौजूद इस लीथियम भंडार के क्या मायने हैं और क्या चीन के लिए इसकी क्या अहमियत है, देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.