Karnataka: Congress वाले क्यों जला रहे हैं चड्डी, BJP वाले क्यों निक्कर और चड्डी इकट्ठा कर रहे हैं?
ABP News Bureau
Updated at:
08 Jun 2022 07:51 PM (IST)
Karnataka में चड्डी पॉलिटिक्स हो रही है. एक तरफ यहां कांग्रेस वाले चड्डियों में आग़ लगा रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी वाले कांग्रेस को जवाब देने के लिए चड्डियां और निक्कर इकट्ठा करने में लगे हैं. पूरा मामला कथित तौर पर शिक्षा के भगवाकरण का है. ये पूरा बवाल कर्नाटक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.