Indian Ocean से लेकर Himalayas तक अब China-Pakistan पर India MQ-9 Reaper Drone के ज़रिए रखेगा नज़र
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia Army - Indian Navy और Indian Airforce को और मज़बूती देने के लिए India ने America के साथ एक Defence Deal को मंज़ूरी देदी है. India America Defence Deal ज़रिए Indian Defence Ministry American Drone MQ-9 खरीदने जा रहा है. इस ड्रोन को Predator Drone और Reaper Drone भी कहा जाता है. भारत 3 Billion Dollar की इस डील के तहत 31 Reaper Drone खरीदने जा रहा है. जिससे China Border, Pakistan Border यानी LOC और LAC से लेकर Indian Ocean में दुश्मन पर नज़र रखी जा सकेगी. PM Narendra Modi visit to america से पहले Defence Minister Rajnath Singh ने इस डील को हरी झंडी दे दी है. और Narendra Modi की Joe Biden की मुलाकात के दौरान इस समझौते पर मुहर लगने की उम्मीद की जा रही है. तो इस Video में Uncut के Bhupinder Soni से जानिए. किनता खतरनाक है American Reaper Drone और India को इस डील की ज़रूरत क्यों है.