भारत के अग्नि 5 मिसाइल टेस्ट से चीन में शी जिनपिंग की उड़ी नींद. क्या है अग्नि 5 की खूबियां?
भारत अपनी सबसे खतरनाक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट करने जा रहा है. लेकिन इससे पहले ही चीन की सांसे फूलती नज़र आ रही हैं. भारत की इस खतरनाक मिसाइस ने चीन को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो भारत को इस मिसाइल परीक्षण से कैसे रोके. और हालात ऐसे बन गए हैं कि चीन भी शांति और सुरक्षा की बातें करने लग गया है. 23 सितंबर 2021 का दिन भारत सरकार और DRDO के लिए एक बड़ा दिन साबित हो सकता है. खबरों के मुताबिक 23 सितंबर को भारत अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का परीक्षण कर सकता है. न्युक्लियर हथियार ले जाने की क्षमता रखने वाली इस मिसाइल का ये 8वां टेस्ट होगा. यानी इससे पहले भी इस अग्नि-5 मिसाइल की 7 बार टेस्टिंग की जा चुकी हैं. इस मिसाइल के भारतीय सेना का हिस्सा बनते ही भारत उन चुन्निंदा देशों में शामिल हो जाएगा जिनके पास न्यूक्लियर हथियारों से लैस इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. नमस्कार मेरा नाम है भूपेंद्र सोनी और आज Uncut पर करेंगे चर्चा अग्नि-5 मिसाइल की और साथ ही आपको बताएंगे कि भारत के लिए इस मिसाइल के क्या मायने हैं और कैसे इस मिसाइल परीक्षण से डरा हुआ चीन संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंच गया है.